शुक्रवार, 29 मई 2020

स्वेतः संज्ञान लेकर करे मुकदमा दर्ज

 स्वतः संज्ञान लेकर करे मुक़दमा दर्ज

सुनील पुरी

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन ने लोगों के साथ कई बार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से शारीरिक दूरी बनाने का पाठ आम जन मानस को पढ़ाया। लेकिन उनकी बातों का असर यह रहा की आम जनता तो पालन कर रही है। बाज़ारों को खोलने मे भी सोशल डिस्टेन्स मेनटेन रखने की कवायद में लोग स्वता लगे हैं। लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही खुलेआम अखबारों में फोटो छपने की लालसे मे उस पाठ को भूल गए।जीता जागता उद्धारण नगर निगम सदन के अन्दर नामित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला जिसमे भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल,महापौर अभिलाषा गुप्ता,विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी सहित नामित पार्षद गण और अनेक भाजपा कार्यकर्ता यह भूल गए की कोरोना महामारी के कारण देश मे लॉकडाउन लगा है और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहना चाहिये।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव,समाजवादी पार्टी निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर सोशल डिस्टेन्स का उलंघन करने वाले भाजपा पदाधीकारीयों नगर निगम कर्मचारीयों व नामित पार्षद गणों के खिलाफ स्वता संज्ञान लेते हुए कोरोना संक्रमण फहलाने के तहत प्रशासन से मुक़दमा क़ायम कर कार्यवाही करने की मांग की है।बासूदेव यादव ने कहा की अभी हाल मे ही प्रतापगढ़ पट्टी गांव धुई गोविन्पुर में पिछड़े वर्ग (कुर्मी जाती) के घर को कुछ सामंतवादीयों द्वारा  जला दिया गया था महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया।पशुओं को भी जलाया गया।हत्या कर दी गई और जब पीड़ित पक्ष का हाल जानने समाजवादी पार्टी का जाँच दल गया तो सरकार के दबाव में और हत्याहौर आगज़नी पर परदा डालने की खातिर समाजवादी पार्टी के जाँच दल मे शामिल लोगों पर सोशल डिस्टेन्सिंग के उलंघन में मुक़दमा लिखवा दिया गया।नेता द्वय ने कहा यह दोहरी मानसिक्ता अब बरदाश्त नहीं की जाएगी अगर शारीरिक दूरी का उलंघन करने और कोरोना महामारी को फैलाने वाले भाजपाईयों पर मुक़दमा दर्ज नहीं किया जाता तो समाजवादी पार्टी शासन व प्रशासन का घेराव करेगी।एक देश के अन्दर दोहरा क़ानून नहीं चलेगा।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने आरोप लगाया की लॉकडाउन के दौरान जहाँ आम लोगों पर पुलिस लाठी चटखाती थी वहीं आए दिन अखबारों व टीवी चैनल के माध्यम से यह देखा गया है की भाजपा के नेता खुलेआम चार पहिया वाहन से घूमते रहे और राशन पानी बाँटने के दौरान भी फोटो छपवाने के चक्कर में शारीरिक दूरी रखना भूल गए।जब्कि उनके साथ तमाम मीडिया कर्मी व प्रशासनिक अमला भी लगा रहा लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया।अब देखना यह है की क्या प्रशासन क़दम उठाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...