शुक्रवार, 8 मई 2020

सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़

राणा ओबराय


हरियाणा सरकार ने शराब के ठेके खोलकर युवाओं के स्वास्थ्य के साथ किया खिलवाड़ ;- पूर्व आईजी रणबीर शर्मा


चंडीगढ़। राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आई.जी. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग बैकफुट पर चला गया है। आए दिन सरकार के गलत फैसले जनता के हितों के साथ खिलवाड करते नजर आते हैं। एक तरफ तो लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है और दूसरी ओर सरकार ने गलत फैसला करते हुए शराब की दुकानों को खोलकर प्रदेश के भाईचारे को खतरे में डाल दिया है। शराब के ठेके खोलकर तो ऐसा दिखता है कि सरकार युवाओं को नशे की गर्त में धकेलना चाहती है। शराब ठेके खोलकर सरकार ने अपनी मंशा दिखा दी है। लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लोगों का रोजगार पहले ही खत्म हो चुका हैं शराब के ठेके खोलकर लोगों के पास बचा पैसा भी हडपना चाहते हैं। सरकार को आज सिर्फ अपने खजाने भरने से मतलब रह गया है। हरियाणा के एक मंत्री ने स्वयं भी शराब का बहुत बडा घोटाला स्वीकारते हुए एक्साईज व पुलिस विभाग को दोषी करार दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...