शनिवार, 30 मई 2020

संक्रमित की मृत्यु के बाद एरिया किया सील

चिरगॉव कोरोना पॉजिटिव म्रत्यु के बाद हॉटस्पॉट एरिया को सील किया गया।

चिरगॉव कस्बा वासी एव ग्रामीण क्षेत्र वासियो, जान है तो जहान है।

झांसी। जनपद के कस्बा चिरगॉव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील किये गये मुहल्ला हवेलीपुरा, पुराना बाजार, बढ़ापुरा, कोटपुरा, जुगयाना मुहल्ला में पुलिस की शक्ति बढ़ाने का कार्य निर्धारित समय तक किया गया है।। चिरगॉव कस्वा मे बेबजह मोटर साइकिल पर तीन तीनबैठकर घूमने वालो एव मुहल्लों में बैठने थूकने व मास्क नही पहनने वालो पर सोशल डिस्टेंडिंग का उल्लंघनन करने वालो पर  सख्ती से दंडात्मक कार्यवाही व एफआईआर किये जाने जैसी कार्यवाही किये बगैर कंट्रोल होना असम्भव नजर आ रहा है।चिरगॉव पुराना बाजार हॉटस्पॉट सील होने के बाबजूद मार्केट में सोशल डिस्टेंडिंग एव मास्क न पहनने का उल्लघन मार्केट में वर्तमान मेंदेखा जा सकता है।जिससे कोरोनो संक्रमित फेलने का खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

कृपया चिरगॉव में समाज सेवी संस्थाओं एव गणमान्य बुद्धजीवियों  परामर्शदाताओं महानआत्माओ कनिष्ठ विरिष्ट एव माताओ बहिनो एव समस्त ग्रामीण क्षेत्र वासियो से मेरी आप सब अपील है।कि बगैर द्रेशभावना से हटकर शासन प्रशासन एव पुलिस का आदेश एव सहयोग प्रदान करे ।। क्योकि जान है तो जहान है।

उमेश शर्मा

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...