रविवार, 24 मई 2020

सहरी के वक्त गिरा घर का बारजा, बचेंं

सहरी के वक्त घर का बारजा गिरा बाल बाल बचे परिवार के लोग घटना सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट की

मामला पुरानी बाजार भरवारी का है

कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका परिषद अंतरगत पुरानी बाजार भरवारी निवासी जावेद अपने परिवार माँ, पत्नी, बहन व पुत्री के साथ आज सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट पर सहरी करके जैसे घर से बाहर निकले की अचानक उनके घर का बारजा नीचे गिर गया जिससे एक बार तो समझ भी न सके कि क्या हो गया। जैसे ही ऊपर देखा कि उन्ही के घर का बारजा गिरा है वह सभी लोग हैरान रह गए वही लोगो ने जब बारजा गिरने की आवाज सुनी तो सब लोग घर से बाहर निकल आये। सभी लोग खुदा को दुआ देते रहे कि यदि पलभर का फासला का फर्क था। वरना ईद के त्योहार से पहले कमसे कम तीन चार मौत होने से कोई रोक नही सकता था। यह तो अल्लाह का करम था जो सभीलोग बाल बाल बच गए। वही जावेद का पूरा परिवार गमजदा व दहशत में है। वही समाजवादी के नेता गुलाम हुसैन का कहना है कि अल्लाह ताला का रहम है कि एक बड़ी घटना घटने से बच गई। वरना कल ईद का त्योहार गम में बदल जाता।

 

रिपोर्ट राजू सक्सेना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...