अतुल त्यागी
हापुड़। जीआरपी पुलिस और प्रशासन की जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम है। ट्रेन से हापुड़ स्टेशन पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को सकुशलता पूर्वक उनके स्थान के लिए किया रवाना। हापुड़ जीआरपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।
जम्मू से चलकर हाजीपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04352 हापुड़ स्टेशन से खुर्जा जकंशन के लिए 07:18 पर प्रस्थान किया गया जिससे कुल 67 यात्री हापुड़ स्टेशन पर उतरे सभी को सेनेटाइजर किया गया तथा एस डी एम हापुड़, और जी आर पी, सिविल पुलिस,आरपीएफ द्वारा बसो में बैठा कर ग्नतव्य को सकुशल रवाना किया जा रहा है।
हापुड़ स्टेशन जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार अपने अच्छे कार्यों से पहले से ही पहचाने जाते हैं अबसे पहले पिलखुवा स्टेशन पर रहे जीआरपी इंचार्ज अब हापुड़ स्टेशन पर जीआरपी इंचार्ज है अपनी पुलिस टीम के साथ बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को से कुशलता पूर्वक पहुंचाने में मददगार साबित हो रहे हैं उनकी टीम भी भरपूर प्रयास कर रही है जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार की जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.