लखीमपुर खीरी। सपा नेता क्रान्ति कुमार सिह ने मृतक भानू के घर जाकर परिजनों को संत्वना। समाजवादी पार्टी के द्वारा दिये गये एक लाख रूपये की घोषणा की जानकारी, व सपा प्रदेश कार्यालय को खाता नम्बर से लेकर पूरा परिवार का सिजरा कराया उपल्ब्ध।
मृतक भानू ने रेल गाडी से कट कर कल दी थी जान।
मरने की वजह एक सुसाइट नोट मे लाकडाउन के चलते अर्थिक तंगी, बेरोजगारी का कारण बताया था।
उसी को लेकर आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी की तरफ से एक लाख रूपये देने की घोषणा की है।
वही सपा नेता क्रान्ति कुमार सिह ने से घटना के बारे बात की गयी तो उन्होने सरकार की नाकामी की बात की है । कि सरकार जल्दबाजी मे फैसले ले रही है। जिसके कारण जनता को पिसना पड रहा है। आज भानू जैसी अगर घटने घट रही है तो इसके पिछे सरकार की सिर्फ नाकामी है।
सपा नेता ओ मे क्रान्ति कुमार सिह के साथ युवा सपा नेता अजीत यादव सोनू , रानू बाजपाई, अवरार ,सुमित आदि लोग परिजनों से मिले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.