चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ एक दुखद घटना की पुनरावृत्ति हुई है। अभावग्रस्त मजदूर ट्रेन की पटरीयो के रास्ते अपने गांव जाने के लिए ज्यादातर रेल लाइनों पर यात्रा कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सप्ताह पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। उसी घटना की पुनरावृति चंदौली जिले में देखने को मिली है। ट्रेन की पटरी पर चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें तीन महिलाएं और एक परुष है। ये लोग पटरी पर सो गए थे जिनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। चंदौली के ASP प्रेम चंद ने इस हादसे की पुष्टि की है।
ASP प्रेम चंद ने कहा, “पटरी पर चार शव मिले हैं जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष है। शवों को शवगृह भेजा गया है। उनके पास से किसी तरह का कोई सामान नहीं मिला है। रेल के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि ट्रेन की पटरी पर कुछ लोग सोए हुए थे जिनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है, शिनाख्त जारी है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.