सोमवार, 4 मई 2020

रतलामः जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

अभिषेक पनवार 


रतलाम।  रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीने की आशंका 5 से अधिक लोगों की मौत होने की घटना सामने आनेसे एकही तहलका मच गया है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पोहच गयी है।


प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीने की आशंका 5 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। मृतक मे ऋतुराज सिंह पिता रघुनन्द सिंह (35 वर्ष) मूल निवासी पंचेड़ के रुघनाथगड़ थाना नामली निवासी मुलनिवासी स्टेशन रोड़ नामली,पपु (21 वर्ष) पिता प्रहलाद सिंह निवासी गांधी नगर रतलाम वर्तमान पंचेड़ निवासी, भूरालाल (33 वर्ष) नन्दू अंगेटी बड़ोदा, जसवंत (26 वर्ष) पिता अर्जुन भदवासा, अर्जुन (25 वर्ष) पिता भैरुनाथ इनका सहभाग है। पुलीस ने कारवाई शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...