रविवार, 24 मई 2020

रसूलपुर में 'विष्णु' की प्राचीन मूर्ति मिली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है। रसूलपुर बडागव गांव में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत यहां कार्यरत मजदूरों को एक तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली।


गाव में लगभग 150 मजदूर खुम्भी तालाब की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर को मूर्ति मिली, जिसके बाद ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी को सूचित किया गया। जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राचीन मूर्ति को अपने कब्जे में लेने के साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों को सूचित किया।


जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “12वीं शताब्दी की बताई जा रही मूर्ति के बारे में एएसआई के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।” वर्तमान में मूर्ति ट्रेजरी विभाग के पास है और एएसआई व इलाहाबाद संग्रहालय की टीमें रविवार को इसकी जांच कर सकती है।


ग्रामीणों के अनुसार, प्राप्त हुई भगवान विष्णु की मूर्ति चतुर्भुज है, जिसमें भगवान ने हाथों में शंख, गदा और चक्र धारण किया हुआ है।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...