अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र में अधिवक्ता से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आपको बताते चलें कि बृहस्पतिवार उपेंद्र कुमार त्यागी(अधिवक्ता) पुत्र स्वर्गीय सुखबीर सिंह त्यागी निवासी थाना मुरादनगर के मोबाइल फोन पर कॉल करके एक व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी की गई थी। जिसको मद्देनज़र रखते अधिवक्ता ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को अवगत कराया था और फिर मुकदमा दर्ज कराया था।
हालांकि, जिसके बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमें के अनुकूल कानूनी-कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले शातिर आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया हैं। पुलिस को पकड़े गए शातिर आरोपी ने अपना नाम अंकित उर्फ कल्लू पुत्र राजवीर निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। वहीं, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अधिवक्ता से मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामले सामने आया था। जिसके उपरांत थाना मुरादनगर पुलिस के उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार और वरिष्ठ सिपाही राकेश कुमार ने रंगदारी मांगने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमें के अनुकूल कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.