सूरत। महात्मा गांधी की पौत्रवधू शिवालक्ष्मी का निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार महात्मा गांधी के पौत्र कनुभाई गांधी की पत्नी शिवा लक्ष्मी ने ग्लोबल हॉस्पिटल में गुरुवार रात अंतिम सांस ली। वह 94 साल की थीं और पिछले लंबे समय से बीमार थीं। उनका अंतिम संस्कार उमरा के श्मशान गृह में आज किया गया।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के तीसरे पुत्र रामदास के पुत्र कनुभाई के साथ शिवालक्ष्मी 2013 में विदेश से भारत आई थीं। कनुभाई और उनकी पत्नी दिल्ली के आश्रम में कुछ दिन रहने के बाद 2014 में सूरत आ गये थे। कनुभाई पत्नी शिवालक्ष्मी के साथ सूरत के एक वृद्धाश्रम में रहते थे। कनुभाई गांधी अमेरिका की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा में 25 साल वैज्ञानिक रहे। उनका 2016 में निधन हो गया था। शिवा लक्ष्मी ने गरीब बच्चों के लिए ‘शिवा लक्ष्मी कनुभाई रामदास गांधी’ नामक ट्रस्ट बनाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.