शनिवार, 30 मई 2020

राजस्थान में 49 नए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर। राजस्थान में शनिवार सुबह 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा, उदयपुर और चूरू में 8-8, बाड़मेर में 4, धौलपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, झुंझुनू, भरतपुर और जयपुर में 2-2,  गंगानगर, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8414 पहुंच गई। वही, जयपुर में एक मौत भी दर्ज की गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 185 पहुंच गया।


10वीं-12वीं की परीक्षाएं जून में होंगी, 31 के बाद भी रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा


सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को देर रात बड़े ऐलान किए। पहला- राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं जून में होंगी। जल्द परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। दूसरा- 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। यानी शाम 7 से सुबह 7 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद रहेगा। तीसरा- गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुप्रीम कोर्ट की भावना के अनुरूप निजी अस्पतालों में कोरोना के निशुल्क इलाज के लिए एक एडवाइजरी जारी की जाए। जो भी अस्पताल इसका उल्लंघन करे, उसके विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान हो। गहलोत ने सीएम निवास पर कोरोना संक्रमण को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ये अहम फैसले किए।


भीलवाड़ा में इतने रेल टिकट निरस्त हुए कि ग्राहकों को चुकाने के लिए अजमेर मंडल से 16 लाख रुपए मंगवाने पडे़
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को लेकर दिलचस्प स्थिति सामने आई है। यहां रिजर्वेशन करवाने से ज्यादा टिकट कैंसिल करवाने वालों की संख्या है। शुक्रवार को ऐसे यात्रियों की काफी भीड़ रही। शुक्रवार को 370 रुपए का सिर्फ एक टिकट आरक्षित किया गया। जबकि चार लाख रुपए से अधिक के टिकट कैंसिल कराए गए। यह स्थिति भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण कार्यालय पर लगातार देखने को मिल रही है। भीलवाड़ा स्टेशन पर इतने अधिक रुपए नहीं होने से अजमेर मंडल से पहले तीन लाख रुपए और फिर 13 लाख रुपए मंगाने पड़े।


भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में टिकट कैंसल करवाने पहुंचे लोग।


जयपुर परकोटे के 885 मरीजों में से 801 निगेटिव
करीब दो महीने से बंद परकोटे को कर्फ्यू से राहत देने के लिए कमिश्नरेट ने प्लान तैयार किया है। सबसे बड़ी बात यह है जहां कोरोना पॉजिटिव अब नहीं रह गए हैं वहां के बाजारों को खोला जाएगा। छूट देते समय डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 15 मई के बाद मरीज आने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदलकर निगरानी की जाएगी कर्फ्यू लगाया जाएगा। 25 मार्च को रामगंज से कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद बीते 64 दिन में चारदीवारी से 885 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें 90 फीसदी यानी 801 मरीज निगेटिव हाे चुके हैं। फिलहाल यहां केवल 46 केस एक्टिव है। इनमें सबसे ज्यादा रामगंज में 20 कोरोना संक्रमित मरीज शेष बचे हैं जबकि 38 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।


उदयपुर के 36 सहित अब तक 135 रोगी ठीक होकर घर लौटे
उदयपुर के एमबी के कोरोना वार्ड में भर्ती उदयपुर के 36 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 135 रोगी घर जा चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इन 135 में 130 रोगी कांजी का हाटा क्षेत्र के हैं। ग्रामीण क्षेत्र में महाराष्ट्र और गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। हालांकि सभी प्रवासी संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर्स में ठहरे हुए हैं।राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1936 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1489 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 540, कोटा में 448, डूंगरपुर में 339, नागौर में 444, अजमेर में 329, पाली में 414, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 163, जालौर में 155, भरतपुर में 212, भीलवाड़ा में 139, सिरोही में 147, राजसमंद में 135, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 123, सीकर में 187, जैसलमेर में 86 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 96, बीकानेर में 103, चूरू में 104, झालावाड़ में 249 मरीज मिले हैं।

  • उधर, दौसा में 50, अलवर में 53, धौलपुर में 53, सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 9 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 185 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 93 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।


झालावाड़ में जेल भेजने से पहले जांच कराई तो तस्कर निकला पॉजिटिव 
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जेल जाने वाले मुल्जिमों की कोरोना वायरस की जांच कराना अनिवार्य है। इसके तहत भवानीमंडी पुलिस द्वारा 25 मई को चॉकलेट कार्टन के नीचे छिपाकर 405 किलो डोडा चूरा तस्करी करके ले जाते एक ट्रक को पकड़ा था। उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो पंजाब प्रांत के थे। दोनों तस्कर डोडा चूरा जावर से लेकर आ रहे थे। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है कि किसी भी मुल्जिम को जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराना अनिवार्य है। इस पर भवानीमंडी पुलिस द्वारा डोडा चूरा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक तस्कर की जांच पॉजिटिव आई है। उसको अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...