रविवार, 3 मई 2020

पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप लगें

अतुल त्यागी, विनीत ठाकुर 


पुलिस की पिटाई से नाबालिक की छाती(सीने) में चोट


हापुड़। लॉकडाउन के दौरान एक विधवा ने अपने नाबालिक बेटे के साथ पुलिस पर मारपीट कर उसकी छाती(सीने) में बाल व चोट जैसे गम्भीर आरोप लगाया है। मामला हापुड़ नगर थाना क्षेत्र के हरिद्वारी नगर का है। जहाँ घायल नाबालिक को अस्पताल में उपचार के बाद घर लाया गया है। पीड़िता को अपनी आवाज उठाने में भी डर सता रहा है।पीड़िता एक विधवा है और किराए के मकान में रहकर अपना गुजारा कर रही है। पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि घर में राशन खत्म होने पर मैंने अपने बेटे को राशन के लिए भेजा था। पुलिस के डर की वजह से गली-मोहल्ले में चोरी छिपे निकला आ रहा था। किस्मत इतनी खराब रही कि डिस्कवर बाइक पर सवार दरोगा जी ने बिना पूछ-ताछ करे उसकी सीने(छाती) पर जोरदार लाठी मार दी।जिसके बाद से मेरे बच्चे को कोई सुध नही रहा। फिर आनन-फानन में अपने बच्चे को हापुड़ के एक निजी अस्पताल देवनंदनी में दिखाया।जिससे बाद पता चला की बेटे की रीढ़ की छाती(सीने) में चोट आई। जैसे ही दारोगे जी को यह बात पता चली तुरन्त भागे-भागे आये और 500रुपये की रकम देकर मुँह बन्द रखने की बात कही। साथ में यह बोलकर भी धमकाया की तुम किराएदार हो,तुम लोग कहा-कहा रहे हो अब तक सब डिटेल्स निकालता हूँ। मकान मालिक व दारोगे जी के डर से महिला खौफ के मंजर में गुजारा कर रही है।


कोरोना के चलते पुलिस लोगों पर सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस की ऐसी सख्ती से लोगों में रोष भी पनप रहा है।हापुड़ केशव नगर चौकी क्षेत्र के हरिद्वारी नगर से एक ऐसा ही मामला आया।हरिद्वारी नगर कॉलोनी में एक विधवा महिला किराए के मकान में रहकर गुजारा कर रही है। जिसके बेटे को केशव नगर चौकी पर तैनात दारोगे ने बेहरहमी से पिट-पीटकर बेसुध कर दिया।उसकी बेटे की गलती मात्र इतनी थी कि खाने को राशन खत्म हो गया था उसे लेने गया था।जाने से पहले उसने काफी बार पुलिस का डर बताया था।लेकिन भूख के मारे उसकी माँ ने एक ना सुनी। भेज दिया राशन लेने।आय दिन दारोगे जी के कारनामे सामने आते रहते है।पीछे भी एक दुकान में तोड़-फोड़ करते नजर आए।कुछ दिन पहले दस्तोई रोड पर विवादों में उलझ गए थे। दरोगा जी का बर्ताव शुरू से ऐसा रहा है लेकिन लॉकडाउन में तो बस अपनी मन मानी कर रहे है।दारोगे जी के खौफ के कारण कोई आवाज तक उठाने की कोशिश तक नही करता।आये दिन इनकी मनमानी का नजारा देखने को मिलता रहता है।क्या होगा पुलिस के ऐसे बर्ताव पर जब रक्षक बन जाएंगे भक्षक। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...