मऊआइमा कोरोना पॉजिटिव के घर वालों की रिपोर्ट आई निगेटिव
मऊआइमा/प्रयागराज। जिले के मऊआइमा ब्लाक में ग्राम सभा घीनपुर के अंतर्गत पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव जिनका नाम आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार और उनकी बहन को कोटवा L1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उसके घरवालों तथा बाल काटने वाले नाई को कोरोटाईन करने के लिए कालिंदीपुरम ले जाया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और उन सब को सकुशल घर पहुंचाया गया और उन्हें कहा गया कि वह अपने घर में रहे 21 दिन तक बाहर ना निकलें जब तक कोरोटाईन का समय पूरा ना हो जाय इस तरह अभी तक प्रशासन द्वारा उनके लिए कोई भी खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई वह लोग 3 दिनों से घर में बंद है।
उत्तर प्रदेश । सरकार ने आइसोलेशन वॉर्ड में मोबाइल फोन बैन का आदेश वापस लिया। राज्य सरकार ने शनिवार को ऐसा आदेश दिया था।।
संदीप कुमार निवासी हंडिया , मुम्बई से आया था । सैम्पल के लिए 19 को कलिंदीनदिपुराम में कवारेन्टीन के लिए लाया गया था। 20 को सैंपल लिया गया। कल रिपोर्ट negative आ गयी थी। पूर्णतः स्वस्थ था । आज अचानक मृत्यु हो गयी, संभवतः heart attack हुआ है। post mortem के लिए भेजा जा रहा है।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.