सोमवार, 4 मई 2020

पीएम फंड में आढ़तियों ने दिए 151000

सुदेश शर्मा 


गाजियाबाद। मोदी नगर स्थित नवीन मंडी स्थल पर सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ब्रजेश त्यागी ने कोरोनावायरस कोविड-19 से लड़ाई में सहयोग हेतू हापुड़ सदर विधायक श्री विजयपाल आढ़ती को प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए सब्जी विक्रेताओं से एकत्र की गई धनराशि Rs. 1,51,000/- का चेक दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, राजीव अग्रवाल, पुनीत गोयल, श्यामेन्द्र त्यागी, अजय भास्कर, दामोदर, रामगोपाल, गौरीशंकर सहित अनेक आढ़ती उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-365, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, दिसंबर 31, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, ति...