शनिवार, 2 मई 2020

पंजाब में बढ़ेगी औसतन टेस्टिंग क्षमताए

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब में 15 मई तक रोजाना के 6000 टेस्ट करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिस तरह से बाहर से जो लोग पंजाब आ रहे हैं उन्हें कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है इस वजह से किसी भी तरह का रिस्क न लेते हुए सभी के टेस्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही उन्होंने शंका भी जाहिर की है कि जो बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं उनकी टेस्ट रिपोर्ट को न रखते हुए खुद टाइपिंग की जाए।


जालंधर में टेस्टिंग की सुविधा बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 1 करोड़ जारी करने की भी आदेश जारी किए गए हैं जिसको लेकर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के चांसलर के साथ भी सरकार की तरफ से बात की गई है। पंजाब सरकार की तरफ से एक बार फिर से जेल में बंद कैदियों को राहत दी गई है जो कि लॉकडाउन के समय से ही पैरोल पर बाहर हैं अब उनकी पैरोल की अवधि 16 हफ्तों से ज्यादा कर दी गई है पर यह भी शर्त रखी गई है कि उनकी सजा 7 साल से कम होनी चाहिए।


पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट के बीच यह भी फैसला किया गया है कि आउटसोर्सिंग के जरिए मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाए जिसमें कि पटियाला, अमृतसर, फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज शामिल है वहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह भर्ती 6 महीने के लिए होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...