रविवार, 24 मई 2020

मुंबई में सोनू सूद के प्रयासों की तारीफें

Add star  

RADHEYSHYAM UPADHYAY


<universalexpress.editor@gmail.com>
24 May 2020 at 14:20
 





मुंबई। इन दिनों देश कोरोना वायरस नाम की मुसीबत से जूझ रहा है। ऐसे मुश्किल समय में कई और तरह की चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। वहीं इस वायरस और इसके कारण सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। बात करें बॉलीवुड की तो इन दिनों एक्टर सोनू सूद के प्रयासों की जमकर तारीफें हो रही हैं। वो कभी लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना-राशन पहुंचाते दिख रहे हैं तो कभी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। हाल ही में उनसे मदद पाकर प्रवासी मजदूरों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा है। यही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने भी उनकी तारीफें की हैं।


सोनू ने अपने से सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं और सोन सूद के फैन सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ प्रवासी मजदूरों के धन्यवाद का जवाब भी दिया है।


वहीं स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे 2 दशकों से आपको एक प्रोफेशनल सहकर्मी के तौर पर जानने का मौका मिला सोनू सूद, एक अभिनेता के तौर पर मैं आपकी सफलता को मानती भी हूं लेकिन इस चुनौती भरे वक्त में आपने जो उदारता दिखाई है उर पर मुझे गर्व है और जरूरतमंदो की मदद करने के लिए मैं हाथ जोड़कर आपका धन्यवाद करती हूं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...