गुरुवार, 7 मई 2020

मृतक -1785, संक्रमित-52,952

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 52,952  करीब पहुंच गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 1785 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटो में 3,159 मामले सामने आए हैं और 92 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई हैं। देश में इस समय कुल 52559  कोरोना से संक्रमित मरीज हैं। इसमें से 35,517 एक्टिव मरीज़ हैं, यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, इस संक्रमण से लोग ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 15,257 मरीज ठीक हुए हैं। यानी रिकवरी रेट 28.71% है। बुधवार तक भारत में 12,76,781 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट हुआ, जिसमें से 3.86% मरीज यानी 49,391 लोग पॉजिटिव आए हैं। यानी भारत में साढ़े 12 लाख टेस्ट होने के बाद भी सिर्फ 3.86 फीसदी ही मरीज है, जोकि दुनिया के बाकी देश की तुलना में काफी बेहतर हैैंं। सबसे ज्यादा मरीज और मौत के आंकड़े महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे हैं।इसलिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की।बैठक में केंद्र से मदद का आश्वासन भी दिया. लोग सही समय पर अपनी तकलीफ रिपोर्ट करें, इसपर सरकार को जोर देने को कहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...