शनिवार, 23 मई 2020

मस्जिद में एकत्रित 8 के खिलाफ कार्रवाई

बहराइच। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में थाना हुजूरपुर अंतर्गत छौकर मस्जिद पर लॉक डाउन के दौरान नमाज पढ़ने व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट प्रकरण में 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि थाना हुजूरपुर के ग्राम छोकर मस्जिद में लॉक डाउन के दौरान अलविदा  नमाज पढ़ने हेतु कुछ लोग इकट्ठा हुए थे,शांति व्यवस्था में लगे पुलिस बल द्वारा मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई थी, प्रकरण में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। घटना के संबंध में थाना हुजूरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 179 / 20 धारा 147,149,323,504, 506, 332, 353, 336, 188 270,270, 278 आईपीसी एवं महामारी अधिनियम सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 7 CLA बनाम अति उल्ला खां पुत्र कासिम खां निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर सहित 10 -12 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त के क्रम में थाना स्थानीय द्वारा आज दिनांक 23.05.2020 को 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1- अतिउल्लाह खां पुत्र कासिम खां 2- अरमान पुत्र नफीस खां 3- बच्छन खां पुत्र हनीफ खां निवासीगण लखवापुर बहरैचा थाना हुजूरपुर 4- जुम्मन खां पुत्र स्व0 तसरीफ खां 5- गन्ने खां पुत्र शरीफ खां 6- शहजाद पुत्र गन्ने खां।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...