राज्यमंत्री समेत 15 विधायकों का होस्टल में ठहरने का मामला,
अमित शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा एमएलए हॉस्टल में नियमों की अवहेलना कर कमरों का इस्तेमाल कर रहे विधायकों से अब 50 फीसदी किराया वसूल किया जाएगा। जिसमें एक राज्यमंत्री समेत 15 विधायक शामिल हैं। इनका 50 फीसदी किराया इनका माफ कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों द्वारा तीन दिन से ज्यादा हॉस्टल के कमरे ठहरने पर प्रति दिन 700 रुपए के हिसाब से किराया बताकर इन सभी को नोटिस भेजे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्पीकर ने एमएलए हॉस्टल का पूरा रिकॉर्ड मांगा। रिकॉर्ड में देखा गया कि कई एमएलए के नाम 15-15 दिन से एमएलए हॉस्टल के कमरें बुक हैं, जबकि एमएलए को तीन दिन से ज्यादा निर्धारित दर पर कमरे नहीं दिए जा सकते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.