शनिवार, 23 मई 2020

महिला नवजात को लेकर पैदल गई थानें

अतुल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा

 

हापुड़। थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से खुद लोगों के मन में जगह बना लेते हैं। जिसका नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला नवजात बच्चे को लेकर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के सामने पैदल ही निकल कर थाना बाबूगढ़ के सामने पहुंच गई।

 

थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से अबसे पहले भी मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा ही मामला आज उस वक्त संज्ञान में आया जब एक महिला दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए कई थाना क्षेत्रों को लांग कर अपने 12 दिन  के नवजात बच्चे को गोद में दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पैदल लेकर थाना बाबूगढ़ की तरफ जाती हुई दिखाई दी थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर ने अपनी मानवता की मिसाल को पेश करते हुए तपती दोपहरी में सड़क पर पहुंचकर महिला से पैदल जाने के बारे में पूछताछ की।

 

 महिला ने बताया दिल्ली के अस्पताल से डिलीवरी के 12 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई कोई वाहन नहीं मिला इसलिए पैदल ही दिल्ली से संभल अपने घर जा रहे थे इतना सुनते ही उत्तम सिंह राठौर ने महिला और उसके पति  को खाना खिला कर एयर रास्ते के लिए पानी बिस्कुट उपलब्ध कराकर बस की व्यवस्था कराने में देर नहीं लगाई और चंद मिनटों के अंदर ही महिला को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला को नवजात बच्चे के साथ उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था कि।

 

 महिला और उसके पति ने थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर का धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कई  थानों की पुलिस  रास्ते में मिली किसी ने भी हमें सुविधा मुहैया नहीं कराई अब से पहले भी गरीबों के दिल में जगह बना चुके हैं थाना बाबूगढ़ स्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...