महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा सिरदर्द
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि बीते 24 घंटे में 841 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 34 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 635 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15525 हो गई है, वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 617 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के स्टोरेज टैंक से गैस रिसाव होने के बाद पास की बर्ड सेंक्चुअरी में करीब 30 बंदरों और 14 कबूतरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पनवेल तालुका के पोसरी में गुरुवार रात बीपीसीएल यूनिट के टैंक से गैस रिसाव हुआ जिससे करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित कर्नाला पक्षी अभयारण्य में जहरीली गैस के कारण पशु-पक्षियों ने दम तोड़ा। इस घटना के संबंध में बीपीसीएल से जुड़े सात लोगों सहित आठ लोगों और जेसीबी मशीन के चालक को हिरासत में लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.