सोमवार, 11 मई 2020

मानसून सत्र समय पर शुरू होगाः बिरला

उम्मीद है मॉनसून सत्र समय पर शुरू होगाः ओम बिरला
ओम बिरला


नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि मॉनसून सत्र समय पर शुरू हो सकेगा। स्पीकर बिरला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,"कोविड-19 संकट के बावजूद, मैं आशावान हूँ कि सत्र समय पर आरंभ हो सकेगा। हालाँकि ये तब की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। मॉनसून सत्र आम तौर पर जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होता है। पिछले वर्ष ये सत्र 20 जून से 7 अगस्त तक चला था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...