शनिवार, 2 मई 2020

लोनी में भुखमरी के साथ पलायन प्रारंभ

लोनी कोतवाल बिजेंद्र भडाना और बंथला चौकी इंचार्ज रामप्रताप राघव व भाजपा नेता संदीप पहलवान निठोरा ने राशन देकर की गरीब परिवारो की मदद


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद के लोनी में गरीब मजदूर परिवारों का पलायन का मामला सामने आया है। आपको बता दें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले गरीब मजदूर परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं और यहां पर रहकर मजदूरी करते हैं। लाक डाउन के बाद में मजदूरी नहीं मिलने के कारण इन लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। खाने की व्यवस्था ना हो पाने के कारण गरीब मजदूर परिवारों के साथ पैदल ही मध्यप्रदेश के लिए चल दिए। इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी थी। लेकिन रास्ते में ही इन्हें पुलिस ने रोककर भोजन की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर वापस इनके घर भेज दिया। परिवार के लोगों का कहना है की भूख से मरने से बेहतर है कि हम पुलिस के डंडे खाकर या पैदल चलते हुए रास्ते में कहीं मर जाए मरना तो हमें है ही।
ऐसे में लोनी में प्रशासन द्वारा किए जा रहे बडे बडे दावो के बीच व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर रोज फोटो अपलोड करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। कई रसोई चलाने वाले लोगों के दावों पर यह प्रश्न चिन्ह अंकित हो गया है। इसमें प्रशासन भी बराबर का हिस्सेदार है। दवे के अनुरूप चलने वाली रसोईयो का खाना जा कहां रहा है ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...