बिना मास्क घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालों पर रहेगी नजर
बिलासपुर। लॉकडाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अब पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम सड़क पर निकलेंगी. दो उड़नदस्ता टीम तैयार की गई है, जो कि बाजार और सड़कों पर लगातार नजर रखेगी. इनका काम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों, बिना मास्क सड़क पर घूमने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर इनकी नजर रहेगी. यह संयुक्त टीम ऐसे लोगों पर चलानी कार्रवाई करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ एफआईआर भी करेगी. एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि आईजी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. जिसमें यह बात सामने आयी कि बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग, दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे, बिना मास्क लगाए घूम रहें हैं. इन सबकों देखते हुए नगर निगम और पुलिस ने 2 संयुक उड़नदस्ता टीम तैयार की है. जिनका काम केवल इसी सब पर नजर रखना और कार्रवाई करना होगा. इस टीम में पुलिस और नगर निगम की टीम मौजूद रहेगी. उड़नदस्ता टीम में पुलिस और नगरनिगम साथ में रहेगी ,इसके अब तक की गई कार्रवाई बिना मास्क- 1906 सोशल डिस्टेंसिंग- 45 सार्वजनिक में थूकना- 1 अन्य- 2 कुल कार्रवाई- 1954!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.