रविवार, 10 मई 2020

लॉक डाउन की रणनीति पर आगे की चर्चा

नई दिल्ली। देश में जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली यह बैठक दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।


पहले भी कर चुके हैं बैठकः यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, इससे पहले भी पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार बैठक कर चुके हैं। 20 मार्च को उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बार बैठक की थी। इस बैठक के बाद 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद 2 अप्रैल, 11 अप्रैल  और 27 अप्रैल को भी पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...