गुरुवार, 14 मई 2020

लखनऊ में विस्फोट, 14 संक्रमित मिले

राजधानी  में फिर हुआ कोरोना का विस्फोट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ को रेड जोन की श्रेणी में रख्खा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लॉकडाउन में जनता को जैसे जैसे छूट देने को लेकर चर्चा कर रहें है वैसे वैसे राजधानी में कोरोना बम का विस्फोट होता नजर आ रहा है, वही प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास के बावजूद लखनऊ वासी मानने को त्यार नही की अनावश्यक घर से बाहर न निकले लेकिन पता नही कौन सी मजबूरी है कि जनता मानती नही जिसे देखो वही गाड़ी लिये लखनऊ की सड़कों पर सरपट दौड़ रहें है।


ऎसा ही कुछ नजारा हजरतगंज का है, जहां लोग बिना किसी पास के लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।
कहीं इसी का नतीजा तो नही 13 मई 2020 को कोरोना पॉजिटिव के कुल 13 नए केस मिले हैं, जिसमें से एक केस रिपीट पॉजिटिव है, लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी नया कोरोना हब के रूप में उभरा है, सभी 13 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं।


बताते चले, कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे। अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं, घसियारी मंडी, नजरबाग, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राजधानी में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 276 हो गई है, अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 है, मारवाड़ी गली, भूसा मंडी, गन्ने वाली गली, गोलागंज और हैदर मिर्जा रोड में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके में 11 हज़ार लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया है।वहीं बुजुर्ग मरीजों को केजीएमयू में एडमिट कराया गया है, आज मिले 14 नए मामलों में से जो मरीज 60 साल या उससे ऊपर के हैं, उन्हें केजीएमयू में एडमिट कराया गया है, बाकी लोगों को लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया है।


संवाददाता - जीत नारायण
छायाकार - नीरज कश्यप


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...