पंखे के करंट के चपेट में आने से बेटी की मौत, मां गंभीर
दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक ने बेटी को घोषित किया मृत
काफी देर चले उपचार के बाद मां की हालत में सुधार हुआ तो परिजन घर ले गए
फतेहपुर। घर में लगे फर्राटा पंखे की चपेट में आ जाने से पुत्री की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर हो गई हालांकि परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया जबकि मां का इलाज काफी देर चला उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर परिजन वापस घर ले गए घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के पंचमपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की पुत्री आरती देवी उम्र 20 वर्ष अपने घर के अंदर फर्राटा पंखा चलाते समय अचानक पंखे के करंट के चपेट में आ गई उसने शोर मचाया तो मां अनीता देवी उम्र 45 वर्ष उसके पास आई और पंखे के करंट के चपेट में आ गई पुत्री आरती देवी को हटाने लगी जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई। परिजन ग्रामीणों की सहायता से दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर मौजूद चिकित्सक ने पुत्री आरती देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां अनीता देवी का काफी देर उपचार चला जिसके बाद हालत में सुधार होने के बाद परिजन वापस घर ले गए इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा लोग रो-रोकर बेहाल रहे गांव में भी इस घटना को लेकर लोगों में शोक का माहौल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.