रामकुमार भाट
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के साथ ही पार्टी के कांग्रेस में विलय की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। ऐसे में जेसीसी के कांग्रेस के विलय के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि फिलहाल, यह सवाल हाइपोथेटिकल है। चर्चा है कि विलय करने का मैसेज सोनिया गांधी की ओर से आया है। जिसके बाद पिछले दिनों मंत्रियों की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था। हालांकि, सभी मंत्रियों ने इसका विरोध किया था, यदि जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हुआ तो सभी विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
हालांकि, पीएल पुनिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इन अटकलों को खारिज किया है। राजधानी पहुंचने के बाद पुनिया दो दिन रायपुर में ही रहेंगे। वे निगम मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.