मंगलवार, 5 मई 2020

झारखंड में संक्रमितों की संख्या-115

रांची। झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोई केस नहींः लगातार दूसरे दिन झारखंड से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है, जिनमें 85 मामले सक्रिय हैं और 27 लोग ठीक हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग।


कर्नाटक में पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।


कर्नाटक आबकारी विभाग ने बताया है कि शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए केेसः गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5804 हो गई है। 1195 लोग अब तक ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 319 मौतें हो चुकी हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग। तमिलनाडु में सात मई से खुलेंगी शराब की दुकानें
तमिलनाडु सरकार ने सात मई से सरकारी शराब दुकानों को खोलने का एलान किया। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे
मैं सरकारी स्कूलों के संविदा शिक्षकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, हड़ताल खत्म करने के लिए बधाई देता हूं। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा।
मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामलेः मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 632 हो गई, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगमः छत्तीसगढ़ में 22 सक्रिय मामलेः छत्तीसगढ़ः रायपुर में 24 साल के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...