मंगलवार, 5 मई 2020

जरूरतमंदों को वितरण की खाद सामग्री

बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के एस आई वीरपाल सिंह वितरीत कर रहे है  ज़रूरत मंद को खाद्यान सामग्री


बहराइच। देश और दुनिया में जहाँ कोरोना वायरस के दहसत और लॉक डाउन से लोग अपने अपने घरों में दुबके है ।
वहीं रोज कमाने खाने वालों पर व दिहाड़ी मजदूर पर खाने के लाले पड़ने लगे है।
जिसको देखते हुए बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने ग्राम सभा धर्मापुर, हरखापुर और कई गांवों में घर घर जाकर  गरीब वंचित व दिहाड़ी मजदूर   को राशन दाल तेल सब्जी आदि  वितरण करने का काम कर रहे है। तथा लोगों को घर पर ही रहने की अपील भी कर रहे है। आपको बता दे कि उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह अपने  इन्ही नेक काम को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है।


आदर्श पांडेय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...