बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के एस आई वीरपाल सिंह वितरीत कर रहे है ज़रूरत मंद को खाद्यान सामग्री
बहराइच। देश और दुनिया में जहाँ कोरोना वायरस के दहसत और लॉक डाउन से लोग अपने अपने घरों में दुबके है ।
वहीं रोज कमाने खाने वालों पर व दिहाड़ी मजदूर पर खाने के लाले पड़ने लगे है।
जिसको देखते हुए बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने ग्राम सभा धर्मापुर, हरखापुर और कई गांवों में घर घर जाकर गरीब वंचित व दिहाड़ी मजदूर को राशन दाल तेल सब्जी आदि वितरण करने का काम कर रहे है। तथा लोगों को घर पर ही रहने की अपील भी कर रहे है। आपको बता दे कि उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह अपने इन्ही नेक काम को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है।
आदर्श पांडेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.