स्वयंसेवक निरन्तर कर रहे जरूरतमंदों की मदद
हरदोई। लॉक डाउन में लगातार जरूरतमंदों की मदद करना हो या शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य को सिनेमा चौराहे पर रोड पेंटिंग बनाना हो या बस्तियों में टोली बनाकर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का कार्य हो पूरे लॉक डाउन मैं निरंतर सामाजिक कार्य कर रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीते कई दिनों से रेलवे प्रशासन का सहयोग करती नजर आ रही है इसी क्रम में कल आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में स्वयंसेवकों द्वारा भोजन फल एवं शीतल जल आदि का वितरण किया गया।
इस मौके पर मौजूद स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक तुलसीराम जी ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निरंतर जरूरतमंदों में हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि लगभग प्रत्येक बस्ती में बस्ती प्रमुख के माध्यम से टोलियां बनाकर जरूरतमंदों में मदद पहुंचाई जा रही है।
नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजवर्धन सिंह ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा बीते कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों में भोजन फल एवं पानी पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए रेलवे प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद भी व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है श्री सिंह ने कहा की शारीरिक सहयोग के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को याद करने के लिएरेलवे प्रशासन का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस मौके पर सह नगर कार्यवाह धीरेंद्र जी, हर्षवर्धन जी, दिलीप जी एवं समाजसेवी कर्ण सिंह राणा आदि स्वयंसेवकों ने रेलवे प्रशासन का सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.