रविवार, 24 मई 2020

जमीनी विवाद में चले हथियार, 18 घायल

संदीप मिश्रा


लालगंज(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरेराना मजरे उतरागौरी गांव में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चली। मारपीट में दोनो पक्षों से 18 लोगो को चोटे आई हैं। एक पक्ष से माया देवी पत्नी लाला पासी ने मैकूलाल, बिंद्रा,पवन,बुद्दा तथा धर्मचंद्र पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मारपीट के दौरान एक पक्ष से राम अवतार,जहरा देवी,संजय, कृष्णकुमार,फूलदुलारी,भोले व सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अनिल,अस्मिता,बुद्दा,सावित्री,महराना,पवन,बिंद्रा व धर्मेंद्र आदि को चोटे आई हैं। सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 


रास्ते के विवाद में पिटाई, मुकदमा दर्ज


लालगंज(रायबरेली)। विकास खंड के ग्वाल्हामऊ मजरे बहरामपुर गांव में रास्ते के एक विवाद को लेकर वर्ष 2013 में समझौता करा दिया गया था। इसी मामले में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरूवार को कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और दोनो पक्षों के मध्य समझौता करा दिया था। पुलिस के लौटने के बाद विपक्षी उग्र हो गए। महेश पाल का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह प्रतिपक्षी शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनबोध व सूरजपाल ने रास्ते में घेरकर उसे लाठी डंडो से मारपीटा है। रमेश पाल उसे बचाने दौड़ा तो उसकी भी पिटाई की गई। पुलिस ने दोनो का चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ ही आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...