मंगलवार, 12 मई 2020

जानियेः कौन सी ट्रेन, कहां से चलेगी

लॉकडाउन: 15 रूट के ट्रेनों की पूरी लिस्ट, कौन-सी ट्रेन कब-कहां जाएगी, जानिए पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बीच 12 मई से आंशिक रेल सेवा शुरू हो रही है। ये ट्रेनें देश के 15 अलग-अलग हिस्सों से राजधानी दिल्ली की ओर जाएंगी और 15 ट्रेनें दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलेंगी। यात्रा के लिए कल शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। 


ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू-तवी के बीच चलेंगी. कुछ को छोड़कर सभी ट्रेनें रोजाना चलेंगी।


12 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


हावड़ा (1650) - नई दिल्ली (1000),


राजेंद्र नगर (1900) - नई दिल्ली (0740)


नई दिल्ली (1610) - डिब्रूगढ़ (0700)


नई दिल्ली (2040) - जम्मूतवी (0545)


बेंगलुरू (2000) - नई दिल्ली (0555)


नई दिल्ली (1545) - बिलासपुर (1200) T, S


मुंबई सेंट्रल (1700) - नई दिल्ली (0835)


अहमदाबाद (1740) - नई दिल्ली (0730)



13 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


नई दिल्ली (1655) - हावड़ा (0955)


नई दिल्ली (1715) - राजेंद्र नगर (0530)


जम्मूतवी (1940) - नई दिल्ली (0500)


नई दिल्ली (1055) - तिरुवनंतपुरम (0525) T, W, Su


नई दिल्ली (1555) - चेन्नई सेंट्रल (2040) W, F


नई दिल्ली (1600) - रांची (1030) W, S


नई दिल्ली (1625) - मुंबई सेंट्रल (0815)


नई दिल्ली (1955) - अहमदाबाद (0940)


भुवनेश्वर (0930) - नई दिल्ली (1045)



14 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


डिब्रूगढ़ (2035) - नई दिल्ली (1015)


नई दिल्ली (2045) - बेंगलुरू (0640)


बिलासपुर (1400) - नई दिल्ली (1055) M, Th


रांची (1710) - नई दिल्ली (1055) Th, Su


नई दिल्ली (1705) - भुवनेश्वर (1725)



15 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


तिरुवनंतपुरम (1915) - नई दिल्ली (1240) T, TH, F


चेन्नई सेंट्रल (0605) - नई दिल्ली (1025) F, Su


नई दिल्ली (1055) - मडगांव (1250) F, S


18 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


अगरतला (1830) - नई दिल्ली (1120) M


17 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


मडगांव (1000) - नई दिल्ली (1240) M, Su


नई दिल्ली (1555) - सिकंदराबाद (1400) Su


20 मई से शुरू होने वाली ट्रेनें


नई दिल्ली (1950) - अगरतला (1330) W


सिकंदराबाद (1245) - नई दिल्ली (1040) W


श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना नहीं है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है। जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें। जनोपयोगी,आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े।


एडवोकेट राव प्रताप सिंह सुवाणा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...