रोम/ न्यूयॉर्क। इटली में 24 घंटे में 174 लोगों की जान गई है। इटली में 10 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। तब से अबतक यह एक दिन की सबसे कम मौतें हैं। इटली में सोमवार से लॉकडाउन में राहत देने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अबू धाबी में 62 वर्षीय एक भारतीय बिजनेसैन की कोरोना से मौत हो गई।पीके करीम हाजी केरल के रहने वाले थे।उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल गफूर ने गल्फ न्यूज को बताया कि उनकी मौत गुरुवार को हुई। वे डायबिटीज के मरीज थे। हाजी अबू धाबी केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केंद्रके पूर्व अध्यक्ष और भारतीय इस्लामिक केंद्र और सुन्नी केंद्र के सक्रिय सदस्य थे।
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि सभी अस्पताल मेडिकल एक्विपमेंट्स का 90 दिन का स्टाक जमा कर लें। उन्होंने कोविड-19 के दूसरे अटैक की आशंका पर यह आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रोज-रोज मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई पहुंचाना मुश्किल काम है। मेडिकल सप्लाई के लिए उन्होंनेसात राज्यों के साथ पार्टनरशिप प्रोग्राम तैयार कियाहै। इटली में दो महीने से लगे टोटल लॉकडाउन में कल से राहत दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.