शुक्रवार, 8 मई 2020

इनवर्टर के करंट की चपेट में युवक, भर्ती

इनवर्टर के करंट की चपेट में आया युवक


सीएचसी में कराया गया भर्ती


सुनील पुरी


फतेहपुर। घर के अंदर युवक इनवर्टर के करंट के चपेट में आ गया हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर परिजनों से वापस घर ले गए।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खजुआ कस्बे में उत्तम गली निवासी अमित कुमार उत्तम उम्र 22 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार उत्तम अपने घर के अंदर काम करते समय इनवर्टर के करंट की चपेट में आ गया शोर मचाने पर परिजनों ने किसी तरह करण से दूर किया हालत गंभीर होने पर निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...