गुरुवार, 14 मई 2020

हॉटस्पॉट में जरूरतमंदों को राशन दिया

बदायूं शहर के कई नॉन हॉटस्पॉट मुहल्लों में जरूरतमंदों ,गरीबो व असहायो को तलाश कर राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई
 
बदायूँ। बरोज बुधवार को पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा गरीब ,बेसहारा व जरूरतमंदों की मदद के लिए संचालित “लॉकडाउन राहत सेंटर” से बदायूं शहर के कई नॉन हॉटस्पॉट मुहल्लों में जरूरतमंदों ,गरीबो व असहायो को तलाश कर राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई


आज के इस राशन वितरण कार्य में रफीक अहमद फारुखी ,हबीब फारुखी, जावेद फारुखी ,शफीक फारुखी , नहीम उददीन फारुखी, रेहान फारुखी, जितेन्द्र कश्यप, राजपाल, रामप्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा। आपको बता दे देश मे लगे लॉकडाउन के बाद से गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आबिद रज़ा द्वारा बनाए गए “लॉकडाउन राहत सेंटर” से लगातार जरूरत मंदो की तलाश कर घर घर राहत सामग्री पहुचाने का कार्य पीआरओ सरताज खान व उनकी टीम द्वारा जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-370, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. सोमवार, दिसंबर 23, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...