रविवार, 31 मई 2020

हाईवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर

रायबरेली

 अनियंत्रित कार ने हाईवे पर खड़े ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, प्रयागराज में तैनात एक्सईएन की सड़क हादसे में मौत। रायबरेली में शनिवार रात को हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बिजली विभाग के एक्सईएन की मौत हो गई।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

देर रात बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पहुरावा गांव के पास हुआ हादसा।

रायबरेली। उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले में शनिवार देर रात सड़क हादसे में प्रयागराज में तैनात बिजली विभाग के एक्सईएन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बछरावां थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक्सईएन की अनियंत्रित कार जा घुसी थी।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात प्रयागराज जनपद में विद्युत विभाग के एक्सईएन पद पर तैनात मुकेश कुमार जाखनवाल (40) पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी 7/493 जानकीपुरम विस्तार निकट भवानी बाजार जनपद लखनऊ , प्रयागराज से अपने घर लखनऊ जा रहे थे। देर रात बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पहुरावा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए

हादसे में गाड़ी जब भिड़ी तो जोरदार आवाज हुई इससे लोग उठकर घरों से बाहर निकल आए और मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से घायल एक्सईएन को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...