रविवार, 3 मई 2020

हापुड़ में 9 मरीज मिलने से अफरा-तफरी

अतुल त्यागी


हापुड जनपद में 9 कोरोना के मरीज मिलने से मचा हड़कंप


हापुड़। जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान में 34 मरीज को रिपोजिट पॉजिटिव है। तथा 10 मरीज अब तक सही हो चुके हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा आज ट्वीट कर कर यह जानकारी दी गई कि 9 नए मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें सात धौलाना के गांव कुराना केवल एक पिलखवा लैब टेक्नीशियन का बेटा 16 वर्षीय व एक मरीज 108 एंबुलेंस का ड्राइवर है। एक मरीज आज नेगेटिव आया। 9 मरीज पहले से सही हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब जनपद में 10 मरीज सही हो चुके हैं। यह क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट्स में आते हैं तथा पूर्व में ही इन क्षेत्रों को सील किया हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...