त्यागी महासभा लोनी ने किया गरीब प्रवासी मजदूर को राशन वितरण
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद! त्यागी महासभा के संरक्षक धर्मेंद्र त्यागी ने अपने कैंप कार्यालय पर मजदूर प्रवासी लोगों को राशन किट वितरण करते हुए कहा कोरोनावायरस से दैनिक मजदूर गरीब तबके के लोगों को सर्वाधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है! रोजगार बंद होने के कारण काफी लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है इस विकट परिस्थिति में आज त्यागी महासभा लोनी के पदाधिकारियों ने गरीब मजदूर प्रवासी लोगों को आटा दाल चीनी चावल तेल नमक मिर्च मसाले आदि राशन वितरण करते हुए सभी सामाजिक संगठन राजनीतिक दलों से अपील भी करते हैं! सभी मजदूर अगर पलायन कर गए उद्योग धंधे मजदूरों के बगैर कंस्ट्रक्शन विकास कार्य चौपट हो जाएंगे! जिससे आर्थिक संकट और गहरा जाएगा!
जिसका प्रभाव हर नागरिक पर पड़ेगा यह चिंता का विषय है! इसलिए हम सबको मजदूरों को पलायन करने से रोकना होगा! आज हर मजदूर गांव की तरफ दौड़ रहा है काम धंधे ना होना और भय के कारण इस कार्य में मुनेश त्यागी मास्टर नरेन्द्र त्यागी प्रदीप त्यागी सुनील त्यागी ओमपाल त्यागी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.