शनिवार, 9 मई 2020

गंगा में नहाने गई, डूबने से दो की मौत

 गंगा में डूबने से दो किशोरियों की मौत


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरहा कछार में गंगा नहाने गई दो किशोरियां की डूबने से मृत्युु हो गई। सपना पुत्री समर बहादुर निवासी सीतपुर थाना नवाबगंज व नेहा यादव पुत्री राजू यादव निवासी नहरा कछार थाना नवाबगंज नहाते-नहाते बीच धार में चली गई। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई ,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवाबगंज सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और गांव वालों की मदद से लाश को ढूँढने का प्रयास जारी है। जल पुलिस तथा गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...