रविवार, 31 मई 2020

गंधक-पोटाश कूटने पर ब्लास्ट, घायल

अतुल त्यागी

स्लग - इमामदस्ते में एक साथ गंधक पोटास कूटने पर हुआ ब्लास्टथाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला।

 हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के  गांव जखेड़ा में एक बच्ची सहित दो झुलसे।जिसमें बच्ची को गढ़मुक्तेश्वर के श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और बच्चे को मेरठ के लिए रेफर दिया गया सूचना मिलते ही  मौके पर पहुची पुलिस करीब आठ बजे की घटना बताई जा रही।

इमामदस्ता पुलिस ने लिया कब्जे में।जंगली पशुऔं से सुरक्षा हेतू गंधक पोटास पीस रहे थे।पिसते समय हुआ बिलास्ट थाना बहादुरगढ के जखैडा गांव का मामला।

बाईट-"श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...