गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद वी के सिंह का हार्दिक धन्यवाद
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महामारी के प्रकोप का दंश झेल रहा है संपूर्ण विश्व। ऐसी परिस्थिति में सभी जनमानस जनकल्याण की भावना से जनकल्याण की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित एवं कार्यरत है। ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय सांसद नदारद थे या किसी कार्य में बहुत अधिक व्यस्त थे। अब लगता है कि उनकी व्यस्तता टूट गई है और वह कुंभकरणी नींद से जाग गए हैं।
लोनी विधानसभा क्षेत्र स्थित बंथला ग्राम सभा क्षेत्र की राम विहार, प्रवेश विहार ,श्री राम कालोनी ,महल कालोनी ,ज्योति कालोनी ,निर्मला कुञ्ज समेत जरूरतमंद लोगो के 469 नए राशन कार्ड बनाये गए। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर हैं। और सभी ने गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार वीं के सिंह जी और उपजिला अधिकारी लोनी प्रशाशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। महामारी के समय में राशन कार्ड बनने से लोगो में उत्साह साफ दिखाई दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ,अश्वनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान समेत अनेको सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.