सोमवार, 4 मई 2020

गाजियाबाद में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कोरोना वायरस को मद्देनज़र रखते जनपद के हिंडन एयर बेस के mi7 हेलीकॉप्टर द्वारा आज सुबह थाना साहिबाबाद पर पुष्प वर्षा की गई है। इतना ही नहीं, पुष्प वर्षा के दौरान थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने समेत आदि ने इस नजारे का खूब लुफ्त उठाया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एयर बेस के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद मानते हैं और उन्होंने कहा कि यह पुष्प वर्षा शुभकामनाओं की वर्षा है।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जमकर चैकिंग की जा रही है।
ज्ञात हो कि एसएससी द्वारा जनपद पुलिस को चैकिंग के लिए पहले से ही बाडीवार्न कैमरे उपलब्ध कराये जा चुके हैं। जबकि, इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों और उसपर सवार व्यक्तियों की भी चेकिंग की जा रही है।


आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों समेत समस्त पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और बाजारों में लाॅकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं, बिना मास्क, दुपहिया वाहनों पर एक से अधिक और चौपाइयां वाहनों पर दो से अधिक व्यक्तियों को पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी-कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा एसएसपी ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...