अश्वनी उपाध्याय
ग़ाज़ियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत लॉकडाउन-4 के लागू होने के सम्यक विचारोपरान्त दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने तथा बंद करने के दिवस निर्धारित करते हुए आदेश पारित किये थे, जिसके अनुसार दुकानदारों को अपनी दुकानों को व्यवस्थित करने, साफ-सफाई करने एवं प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाइज्ड इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 02 दिनों का समय दिया गया है। इसके क्रम में जनपद में आज दुकानें खोलने का पहला दिन था, जिसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बजरिया, गांधी नगर, जीटी रोड, अम्बेड़कर रोड़ इत्यादि स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि लगभग 98 प्रतिशत दुकानदार/व्यापारी जिला प्रशासन के आदेशों का अनुपालन करते हुए पाए गये। जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में बाजारों में सेनेटाईजेशन के कार्य की समीक्षा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ की। इसके अलावा जिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों के विपरीत दुकाने खोली थीं, ऐसे 27 दुकानदारों के विरूद्ध धारा-51 आपदा एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी है।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बाजारों में प्रशासन के आदेश का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के समस्त बाजारों में विभिन्न विभागों के 34 अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है, इन स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स का दायित्व होगा कि वह खुली हुई दुकानों पर व्यवसायी द्वारा सेनेटाईजेशन, सफाई व्यवस्था एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं और बाजार प्रशासन के जारी आदेश के क्रम में ही खोले जा रहे हैं, देखना होगा। इन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख हेतु 06 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है तथा जनपद को 02 जोन में विभाजित किया गया है इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रवार/ तहसीलवार Incident Commanders को भी बाजारों में सतर्क दृष्टि रखने हेतु ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं नगर आयुक्त नगर निगम से विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में संचालित मार्केट में साफ सफाई तथा सेनेटाईजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में एक्शन प्लान मोंगा है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यवाही कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से करायी जा रही है, ताकि लोगों को कोविड-19 से संक्रमण से सुरक्षित/बचाया जा सके। ज्ञातव्य है कि जनपद गाजियाबाद पहला ऐसा जिला है, जिसने दुकानें खोलने से पहले 02 दिनों का दुकानदारों को समय दिया है कि वह ग्राहकों को बुलाने अथवा उनके आने से पूर्व अपनी-अपनी दुकानों में साफ-सफाई कर लें, सामान/दुकान को व्यवस्थित कर लें, दुकानों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाईज्ड की व्यवस्था कर लें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि दुकानों पर काम करने वाले लोग और वहाँ आने वाले ग्राहक कोरोना संक्रमण से बचा जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.