नीरज जिंदल
नई दिल्ली। अबतक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 472 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 8470 पहुंच गया है। राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में लगातार मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 8470 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 472 मामले सामने आए, जबकि 187 लोग ठीक हो चुके हैं अबतक दिल्ली में 3045 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है हालांकि, सरकार ने कुछ पुरानी मौतों को कुल आंकड़ों में जोड़ा है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 115 हो गई हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस के कुल 5310 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 19 हजार से अधिक टेस्ट करवाए जा चुके हैं।
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मुखातिब होते हुए लॉकडाउन को लेकर जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जनता से लॉकडाउन में ढील को लेकर जो सुझाव मांगे थे, उन्हें जनता ने करीब पांच लाख सुझाव भेजे हैं। दिल्ली सरकार आज शाम तक केंद्र सरकार को लॉकडाउन में ढील को लेकर सुझाव देगी। जिसके बाद केंद्र सरकार उसपर निर्णय करेगी देश में लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है, जबकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 को नए तरीके से लागू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.