ऊंचाहार(रायबरेली)।ऊंचाहार कोतवाली के गांव छिपिया मे दस दिन पूर्व दहेज के लिए जिंदा जलाई गई विवाहिता की मौत हो गई।जिसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।कोतवाली निरीक्षक ने मृतका के पिता की तहरीर पर दमाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासिनी पिंकी 35वर्श पुत्री रामआधार की षादी ढाई वर्श पूर्व कोतवाली के ही गांव छिपिया निवासी संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के साथ ढाई वर्श पूर्व हुई थी।जिसके बाद दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा।जिसमे बात विवाद होने पर दिनांक 9मई सन् 2020 को गांव छिपिया मे ही पिंकी को आग लगाकर जिंदा फूंकने का प्रयाष किया।
जिसकी हालत गंभीर होने पिंकी को जिला से लखनऊ रेफर कर दिया गया।जिसमे पैसो के अभाव मे विवाहिता को मयके वालो ने अपने घर गंाव कोटराबहादुरगंज ले आए।जहां पर षनिवार के दिन पिंकी की मौत हो गई।जिसकी सूचना पुलिस को हुई।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मृतका का षव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।मृतका के पिता रामआधार निवासी गांव कोटराबहादुरगंज की तहरीर पर गांव छिपिया निवासी दमाद संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसमे आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.