बुधवार, 27 मई 2020

छोटे दुकानदारों को ले डूबा 'लॉक डाउन'

अतुल त्यागी

हापुड़। कोविड-19 महामारी मैं हुए लॉक डाउन के बाद लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन तो जरूर किया। लेकिन वही दुकानदारों का काफी नुकसान होता नजर आ रहा है।

दुकानदार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों में कैद हैं लेकिन जब अपनी दुकानों की सफाई करने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानदारों का काफी नुकसान देखने को मिला। दुकान बंद रहने की वजह से बर्तन की दुकान मैं लगे लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गई वहीं दूसरी तरफ जूते चप्पल की दुकानों में चूहों ने काफी नुकसान कर दिया इतना ही नहीं दुकान बंद रहने की वजह से चूहों ने दुकान में जबरजस्त तांडव मचाया जूतों के डब्बे तो काट ही दिए लेकिन जूतों को भी नहीं बख्शा जूते भी काट डाले।

 

 वहीं तीसरी तरफ हलवाईयों की दुकान बंद होने से काफी मात्रा में मावा रसगुल्ले बर्फी सहित कई प्रकार के मीठे भी दुकान बंद रहने की वजह से खराब हो गए। दुकानदारों ने बताया हम सरकार के दिए गए निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं। लेकिन हमारी दुकान बंद होने की वजह से लाखों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल दुकानदार चिंतित होते हुए नजर आ रहे हैं पिलखुवा गांधी बाजार का मामला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...