जिनपिंग ने कहा- संभल कर रहें
बिजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सभी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के खतरे कम होने के बाद लोगों को आगाह किया है कि वह जरूरी एहतियात बरतना कम न करें। चीन के एक सरकारी समाचार पत्र के अनुसार चीन के सभी क्षेत्रों में खतरा बृहस्पतिवार से अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाना शुरू हुआ है।
चीन ने हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी तथा वायरस का केंद्र रहे वुहान में पहले ही खतरा चेतावनी को कम कर लिया है और देश में कारोबार और फैक्ट्रियों ने काम करना शुरू कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को घरेलू स्तर पर संक्रमण के प्रसार का कोई नया मामले सामने नहीं आया जबकि विदेश के दो नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मरीजों की संख्या 880 है. चीन में बुधवार को किसी भी व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत नहीं हुई. देश में अब तक 4, 633 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82,885 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.