ब्रिटेन में एक दिन में 649 की मौत
लंदन। बुधवार को ब्रिटेन में और 649 लोगों की जान चली गई। ब्रिटेन में अब तक 30,076 लोगों की मौत हुई है जो यूरोप के किसी भी देश में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत है। ब्रिटेन के बाद इटली में 29,684 लोगों की मौत हुई है। पिछले चौबीस घंटे में इटली में 369 लोगों की जान गई है। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर दो लाख 14 हजार से अधिक हो गई है। फ्रांस में भी बुधवार को 278 लोगों की मौत हुई और मरने वालों का आंकड़ा 25,809 पर पहुंच गया।
अमेरिका में होंगी हजारों मौतेंः अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क को छोड़कर देश के जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन से छूट दी जा रही है वहां कोरोना वायरस के मामलों की दर बढ़ रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि लॉकडाउन से छूट को नहीं रोका गया और संक्रमण की दर धीमी नहीं हुई तो आने वाले समय में हजारों लोगों की मौत हो सकती है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब भी रोजाना बीस हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं जबकि एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.